Present perfect continuous tense

Present perfect continuous tense

(Has/have+been+v1st+ing)

वाक्य का हिंदी में अनुवाद करने पर वाक्य के अंत में से रहा है, से रही है, से रहें हैं आता है

इससे पता चलता है कि कोई काम भूतकाल में शुरू होकर अभी भी चल रहा है।

Since और for का प्रयोग

For =अनिश्चित समय के लिए (period of time) के लिए for आता है।जैसे; दो घंटे से, दो महीने से,दो साल से आदि।

Since = निश्चित समय (point of time) के लिए since का प्रयोग किया जाता है

जैसे

सुबह से ,शाम से ,कल से , 4 बजे से , 2010 से, जनवरी से आदि।

Has का प्रयोग

He/she,it और singular noun के साथ Has का प्रयोग किया जाता है।

Have का प्रयोग

I,we,you,they और plural noun के साथ Have का प्रयोग किया जाता है।

Present perfect continuous tense ka structure affirmative sentence me

 Sub.+has/have+been+v1st+ing+object+since/for+time

1. सुबह से बारिश हो रही हैं।

It has been raining since morning.

2. बच्चा सुबह से रो रहा है।

The baby has been crying since morning.

3. नया अध्यापक हमें छह महीने से पढ़ा रहा है।

The new teacher has been teaching us for six months .

4. वह कल से इस समस्या को हल करने की कोशिश कर रहा है।

He has been trying to solve this problem since yesterday

5. विद्यार्थी पिछले महीने से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं

Student have been waiting for their result since last month.

6. वह दो घंटे से खेल रहा है।

He has been playing for two hohour.

7. मै यहां पिछले दो साल से रह रहा है।

I have been living here for last 2 years.

8. तुम इस पैराग्राफ को दस मिनट से लिख रहे हो।

You have been writing this paragraph for ten minutes

9. तुम्हारे पिता तुम्हें 12 बजे से ढूंढ रहे है

Your father has been searching you since 12 p.m.

10. वह यहां पर लगभग आधे घंटे से इंतजार कर रहा है।

He has been waiting here for almost half an hour.

11. मेरा बेटा पिछले पांच साल से स्कूल जा रहा है।

My son has been going to school for the past five years.

12. तुम बाजार में सुबह से खरीदारी कर रहे हो।

You have been shoping in the market since morning.

13. रोगी एक घंटे से कांप रहा है।

The patient has been shivering for one hour.

14. मै सुबह से पोधो में पानी दे रहा हूं।

I have been watering the plants since morning.

Present perfect continuous tense ka structure negative sentence me

Sub.+has/have+been+v1st+ing+object+since/for+time

1. He has not been living in this village for last ten years.

वह पिछले दस महीने से इस गांव में नहीं रह रहा है।

2. He has not been reading for two

 hours.

वह दो घंटे से पढ़ नहीं रहा है।

3. I have not been watching t.v.for two hours.

मैं दो घंटे से टीवी नही देख रहा हूं।

4. He has not been coming to school for last two days.

वह पिछले दो दिनों से स्कूल नही जा रहा है।

5. Shyam has not been obeying his parents for one month.

श्याम एक महीने से अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन नही कर रहा है।

6. The baby has not been sleeping since 6 six ' o clock.

बच्चा 6 बजे से सो नही रहा है6

7. I have not been living in Dellhi since August.

8. They have not been participating in this competition since 2019

वे इस कम्पिटीशन में 2019 से भाग ले रहे है।

9. It has not been raining since morning

सुबह से बरसात नही हो रही है

10. The sun has not been shining for two days.

सुरज दो दिनों से नहीं चमक रहा है।

Present perfect continuous tense ka structure interrogative sentence me

अगर वाक्य की शुरुआत क्या से होती है तो सबसे पहले helping verb (has/have) आती है।

has/have+sub.+been+v1st+ing+object+since/for+time

1.has he been watching football match since morning.

क्या तुम सुबह से फुटबॉल मैच देख रहे हो।

Have you been living here for a long time.

क्या तुम लंबे समय से यहां रह रहे हो।

Have you praying since morning.

क्या तुम सुबह से प्रार्थना कर रहे हो।

Has Suresh been reading newspaper since six 'o clock.

क्या सुरेश छह बजे से अखबार पढ़ रहा है।

Have they been working for six days.

क्या वे छह दिनों से काम कर रहे हैं।

Has he been sleeping for five hours.

क्या वह पांच घंटे से हो रहा है।

Has Ram been working since 8’o clock.

क्या राम ८ बजे से काम कर रहा है।

Have you been studying since 6 ‘o clock.

क्या तुम छह बजे से पढ़ाई कर रहे हो।

Have I been playing for five hours.

क्या मैं पांच घंटे ‌से खेल रहा हूं।

Wh -words

अगर प्रश्न सूचक शब्द (what,why,when,who) बीच में आते है तो सबसे पहले उस शब्द की हिंदी करते है

उसके बाद subject के साथ has/have के साथ been और verb की 1st form आती है।

Wh word+sub+has/have+ been+v1st+ing+object+for/since+time.

Use of present perfect continuous tense

• उस काम के लिए जो भूतकाल में शुरू हुआ था और अभी भी चल रहा है।

It has been raining since morning.

I have been watching TV for two hours.

• उस काम के लिए जो अतीत में शुरू हुआ था और उसका प्रभाव वर्तमान में भी जारी है।

I am tired , because I have been washing my car for two hours.