Use of For and Since  in hindi 

आज हम Use of For and Since  in hindi  पढ़ेंगे ।Since या For का हिंदी meaning  से होता है ।जिसका प्रयोग समय से पहले किया जाता है ।Since और For  का प्रयोग Present Perfect Continuous Tense ,Past Perfect Continuous Tense , Future Perfect Continuous Tense में आता है ।आज हम विस्तार से जनेगे की कहां पर Since का प्रयोग करे और कहां पर For का प्रयोग करे ।

Use of for and since


Since और for का प्रयोग समय को दर्शाने के लिए करते है ।

Use of For and Since  in hindi 

Use of For

For =अनिश्चित समय के लिए (period of time) के लिए for आता है।

For two hours .

For two months .

For two years .


1.  She had been sleeping for half an         hour .

    वह आधे घंटे से सो रहा था ।

2. You had been watching TV for two          hours

    वह दो घंटे से टीवी देख रहा था ।

3.  I had been solving this sum for two         hours .

     मै इस सवाल को सुबह से हल कर रहा था ।

4. My father has been teaching me             English for three weeks .

     मेरे पिता मुझे तीन सप्ताह से इंगलिश सीखा रहे है ।

5. The cow has been grazing in the field       for one hour .

       गाय एक घंटे से खेत में चर रही है ।

Use of For and Since  in hindi 

Use of Since

Since = निश्चित समय (point of time) के लिए since का प्रयोग किया जाता है

जैसे

Since morning. 

Since evening.

Since yesterday.

Since 4 P.M.

Since 2020.

Since January.

Examples

1.  He has been reading newspaper             since morning .

     वह सुबह से अखबार पढ़ रहा था।

2. They had been waiting for you since      4 o’clock .

      वे चार बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहा था ।

3. She had been writing a letter since            morning .

       वह सुबह से पत्र लिख रहा था ।

4.  You had been working since                  morning 

तुम सुबह से काम कर रहे थे।

5. Reena had been singing since 5     O’clock.

   रीना पांच बजे से गा रही थी ।