आज की पोस्ट में हम पढ़ेंगे Past perfect tense in Hindi । आज की पोस्ट में हम सीखेंगे कि Past perfect tense में वाक्यों को कैसे translate करें।
Past Perfect Tense के वाक्यों की पहचान क्या है। Past Perfect Tense के वाक्यों का formula /Sentence Structure क्या होता है।
Past perfect tense in Hindi
पहचान
वाक्य का हिंदी में अनुवाद (translate)करते समय चुका था ,चुकी थी ,चुके थे , या था ,ये थे आता है। जिससे यह पता चलता है कि कोई काम पूरा हो चुका है
मै मैच देख चुका था।
I had seen the match.
मैंने अपना काम पूरा कर लिया था ।
I had finished my work
Also read
Article in Hindi ।Use of A , An ,The
Present Indefinite Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Past perfect tense in Hindi
Affirmative Sentence structure
- सबसे पहले subject आता है ।
- फिर Had के साथ verb की 3rd form का प्रयोग होता है
- इसके बाद object आएगा।
वाक्य (sentence ) की सरंचना (structure ) इस तरह से होगी
Sub+had+verb की3rd form+object.
I had eaten food .
I subject है।
I के बाद had आया है।
Verb की तीसरी form eaten आई है जो eat की तीसरी form है जिसका meaning है खाना ।
Food object है
Example
Child had slept.
बच्चा सो चुका था ।
I had done my duty.
मैं अपना कृतव्य पूरा कर चुका था।
You had eaten food.
तुम खाना खा चुके थे ।
The thief had run away before you reached.
तुम्हारे पहुंचने से पहले चोर भाग चुका था
you had eaten food.
तुम खाना खा चुके थे।
He had done his home work .
वह अपना काम कर चुका था ।
They had learnt their lesson .
वे अपना पाठ पूरा सीख चुके थे ।
The patient had taken medicine .
रोगी ने दवा ले ली थी।
My uncle had just arrived from Mumbai.
मेरे अंकल मुंबई से आए थे ।
I had already seen this film
मैं यह फिल्म पहले ही देख चुका था ।
Seema had gone to Dubai .
सीमा दुबई जा चुकी थी।
We had finished our work.
हम अपना काम पूरा कर चुके थे ।
The school had closed
स्कूल बंद हो चुके था ।
She had gone.
वह पहले से ही जा चुकी थी।
Also read
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Past perfect tense in Hindi
Negative Sentence structure
अगर Past Perfect Tense के हिंदी sentence में नहीं आता है तो Had के साथ not का प्रयोग किया जाता है।
Not के बाद verb की 3rd form आती है।
Sub+had+not+verb की3rd. form+object.
Example
You had not taken medicine after eating food.
तुमने खाना खाने के बाद दवा नहीं ली थी
Had I not taken lunch.
मैंने लंच नहीं किया था।
She had not finished his her work.
उसने अपना काम पूरा नहीं किया था ।
He had not come from Delhi.
वह दिल्ली से नही आई थी।
He had not taken his meals.
उसने अपना खाना नहीं खाया था।
He had not bought a new car.
उसने नई कार नही खरीदी थी ।
Past perfect tense in Hindi
Interrogative Sentence
ऐसे वाक्यों में प्रश्न पूछे जाते है।
1) Helping verb (had ) से शुरू होने वाले वाक्य
• यदि वाक्य की शुरुआत ‘क्या’ से होती है तो Had का प्रयोग subject से पहले किया जाता है।
Has/have+sub+verb की3rd form+object.
Examles
Had you finished your work before the sun set
क्या तुम अपना काम सूर्यास्त होने से पहले कर चुके थे।
Had they already eaten the food.
क्या वे पहले ही खाना खा चुके थे ।
Had you met my teacher .
क्या तुम मेरी टीचर से मिल चुके थे।
Had he bought a new car.
क्या तुमने नई कार खरीद ली थी ।
Had you seen the Tajmahal.
क्या तुमने ताजमहल देख चुके थे ।
Had your friend solved the sum.
क्या तुम्हारे मित्र ने सवाल हल कर लिए थे।
Had workers finished their work before night.
क्या मजदूरों ने रात होने से पहले काम कर लिया था ।
Had you come from Delhi.
क्या आप दिल्ली से आ चुके थे।
Had sita sung a song.
क्या सीता गाना गा चुकी थी।
Had you spend all your money.
क्या तुमने अपना सारा धन खर्च कर लिया था ।
Had Shyam completed his work?
क्या श्याम ने अपना काम कर दिया था।
Had your friend joined his job.
क्या आपके मित्र ने जाब ज्वॉइन कर ली थी ।
Had you written a letter.
क्या आप पत्र लिख चुके थे।
Had ndian player won gold medals.
क्या भारतीय खिलाडियों ने गोल्ड मेडल जीत चुके है।
Had Shyam completed his work?
क्या श्याम होमवर्क पूरा कर चुका था ।
Also Read
Past Indefinite Tense In Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past perfect tense in Hindi
2) Wh – family question word से शुरू होने वाले वाक्य
1. सबसे पहले उस शब्द की हिंदी लिखी जाती है
2. फिरhelping verb के साथ subject के साथ 3rd verb और object आता है।
wh -family word +had+sub+verb की3rd form+object.
वह कहा गया था
Where had he gone .
Past perfect tense in Hindi
Use of Past Perfect Tense in Hindi
- जब अतीत में दो काम एक साथ हुए हो, उनमें से जो काम सबसे पहले हुआ था उसके लिए Past Perfect Tense का प्रयोग करते हैं।
The thief had run away ,when the police arrived .
चोर भाग चुका था , जब पुलिस आई ।
- Past में निश्चित समय से पहले हुए काम के लिए पास्ट परफेक्ट टेंस का प्रयोग करते है ।
Example
They had played the match before the night.
वे रात होने से पहले मैच खेल चुके थे ।
0 टिप्पणियाँ