Past Perfect Continuous Tense (Hindi to English )

 आज की पोस्ट में  Past Perfect  Continuous Tense (Hindi to English ) में दिखेंगे । Past perfect Continuous Tense को हिंदी से English में Translate करना सीखेंगे ,इसके साथ ही Past Perfect Continuous Tense की पहचान ,Rules और Uses के बारे में जानेंगे ।

Past perfect continuous tense


Past perfect continuous tense( Hindi to English 

(Had+been+v1st+ing)

वाक्य का हिंदी में अनुवाद (translate ) करने पर वाक्य के अंत में से रहा , से रही से रहें हैं आता है

जैसे:

सुबह से बारिश हो रही थी।

It had been raining since morning .

इससे पता चलता है कि कोई काम भूतकाल में शुरू होकर अभी भी चल रहा है।

Past perfect continuous tense  ( Hindi to English )

Subject के साथ had been और verb की 1st form के साथ ing और object के बाद  के साथ time आता है । 

Sub.+had+been+v1st+ing+object+since/for+time.

Use of for and since

1. She had been sleeping for half an hour .

वह आधे घंटे से सो रहा था ।

2. You had been watching TV for two hours

वह दो घंटे से टीवी देख रहा था ।

3. He had been reading

 newspaper since morning .

वह सुबह से अखबार पढ़ रहा था।

4. I had been solving this sum for two hours .

  मै इस सवाल को सुबह से हल कर रहा था ।

5. They had been waiting for you since 4 o’clock .

वे चार बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहा था ।

6. She had been writing a letter since morning .

वह सुबह से पत्र लिख रहा था ।

7. You had been working since morning .

तुम सुबह से काम कर रहे थे।

8. My father had been teaching me English for three weeks .

मेरे पिता मुझे तीन सप्ताह से इंगलिश सीखा रहे थे ।

9. Reena had been singing since 5 O’clock .

रीना पांच बजे से गा रही थी ।

10. The cow had been grazing in the field for one hour .

गाय एक घंटे से खेत में चर रही थी ।

Also read

Past Indefinite Tense

Past continuous tense in hindi

Past perfect tense in hindi

Past Perfect Continuous Tense (Hindi to English )

Negative sentence

ऐसे वाक्यों में नहीं का प्रयोग किया जाता है ऐसे sentence को translate करते समय Had के बाद और been से पहले not आता है ।इन वाक्यों की सरंचना (structure ) इस तरह से होता है।

Subject +had +not +been +verb 1st +ing +object +for /since +time . 

He had not been reading since 2 O’clock .

वह दो बजे से पढ़ नहीं रहा था ।

You had not been playing for two days .

तुम दो दिनों से खेल नहीं रहे थे

They had not been living in Mumbai for five months .

वे पांच महीनों से मुंबई में नहीं रह रहे थे

Also read

Tense in Hindi, Tense chart

Article in hindi

Past Perfect Continuous Tense (Hindi to English )

Interrogative Sentence


Interrogative Sentence में प्रश्न पूछे जाते है

Interrogative Sentence भी दो तरह के हो सकते है।

1. Helping verb से शुरू होने वाले sentence

 ऐसे वाक्यों में सबसे पहले had आता है फिर subject के बाद been और verb की 1st form के साथ in और object के बाद for या since के साथ टाइम आता है ।

Had +subject +been +verb 1st +ing +object +for /since +time ?

Had the baby been weeping for ten minutes ?

क्या बच्चा दस मिनट से रो रहा था ?

Had you been living here for a long time.

क्या तुम लंबे समय से यहां रह रहे थे ?

Had you praying since morning.

क्या तुम सुबह से प्रार्थना कर रहे थे ?

Had Suresh been reading newspaper since six 'o clock ?

क्या सुरेश छह बजे से अखबार पढ़ रहा था ?

Had they been working for six days ?

क्या वे छह दिनों से काम कर रहे थे ?

Had he been sleeping for five hours.

क्या वह पांच घंटे से हो रहा था ?

Had Ram been working since 8’o clock  ?

क्या राम 8 बजे से काम कर रहा था ?

Had you been studying since 6 ‘o clock ?

क्या तुम छह बजे से पढ़ाई कर रहे थे ?

Had I been playing for five hours ?

क्या मैं पांच घंटे ‌से खेल रहा था ?

2. Wh -family question word से शुरू होने वाले sentence

• सबसे पहले प्रश्न सूचक शब्द की हिंदी करते है

• उसके बाद helping verb फिर subject और verb की 1st form के साथ और object आता है

• समय से पहले for /since +time आता है ।

Wh-word +had +subject +been +verb 1st +ing +object +for /since +time ?

What had you been doing here for two hours ?

तुम दो घंटे से यहां क्या कर रहे थे ?

Who had been teaching you English for a month ?

तुम्हे एक महीने से इंगलिश कों सीखा रहा था ?